गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत शनिवार को भाजपा पुरोला मंडल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा की गई । बैठक के संयोजक विकाश राणा द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूथ स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया तथा गांव गांव से आए स्वयंसेवकों को अपने अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को समाज सेवा के प्रति कर्तव्यवान एवं निष्ठावान होने का संदेश दिया गया। योग प्रशिक्षक गुडकेश रतूड़ी द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए योग के महत्व के बारे में बूथ समिति के लोगो को जागरूक किया।
पूरे देश में युद्धस्तर पर हो रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभियान के तहत पुरोला मंडल स्वास्थ्य समिति द्वारा पुरोला के सभी बूथों से दो लोग एक महिला एवं एक पुरुष चुनकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया।
इस अवसर पर राजपाल पंवार, उपेंद्र असवाल, विधानसभा विस्तारक प्रेम सिंह, प्रताप पंवार, अनिता नेगी, निर्मला जोशी, सुनील भंडारी,अमीचंद शाह, मनोरमा, राहुल नौटियाल, पवन तोमर, महेश सेमवाल, एवं बूथ समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ