जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विधायक मालचंद ने लिया गरीब व असहाय कन्याओं के विवाह का संकल्प

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

जन्माष्ठमी के पूर्व संध्या पर पूर्व विद्यायक मालचंद ने वाले शादियों के सीजन में गरीब व असहाय कन्याओं की शादी कराने का संकल्प लिया है । 


उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर माह से वे अपने चामी रिजॉर्ट में आर्थिक रूप से गरीब कन्याओं की शादी करायेंगे ।  उन्होंने कहा की नेशनल हाइवे पर स्तिथ रिजॉर्ट में एक दिन में कम से कम 11 शादियां कराने की व्यवस्था है और वे ये पुण्ड्य कार्य निरन्तर करते रहेंगे ।

 उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई गरीब परिवार ऐसे है जो की लड़कियों को शादी को ले कर सालों से व्यवस्था करते हुए मुश्किल आर्थिक हालातो से गुजरते हैं पर अब उनको चिंता करने की जरूरत नहीँ है । वे सभी आर्थिक रूप से गरीब कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी लेते हैं व ये सब निशुल्क होगा व गरीब परिवारों पर कोई  आर्थिक बोझ नही पड़ेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ