निर्धारित संख्या में सवारी बैठाए वाहन चालक- अनुज आर्य

 

दिलीप प्रभात

बड़कोट
              सीओ बडकोट द्वारा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली गई,रक्षाबन्धन त्यौहार व मानसून सीजन के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश गए। रक्षाबन्धन के मौके पर सुरक्षित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु त्यौहार से ठीक पहले पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो,



वाहन स्वामियों व चालकों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी को रक्षाबन्धन त्यौहार के अवसर पर भीड़-भाड़ रहने की सम्भावना को दृष्टिगत वाहनों में निर्धारित संख्या मे सवारी बैठाने व ओवरलोडिंग हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आजकल मानसून सीजन के दौरान सभी चालकों को वाहन को सावधानीपूर्वक चलाने, वाहन को नियमित मैकेनिक से चैक करवाने आदि निर्देश दिये गये।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) सुश्री ओसीन जोशी,प्रभारी निरीक्षक बड़कोट अजय सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।



             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ