पुरोला में प्रसव पीड़िताओं की मौत के बाद सीएचसी पुरोला में डॉक्टरों की तैनाती के आदेश के बावजूद डॉक्टरों ने नही की जॉइनिंग

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

नियुक्ति के आदेश होने के बावजूद अभी तक सीएचसी पुरोला में डॉक्टरों ने जॉइनिंग नही की है ।https://youtu.be/xuPsy2g1ehQ जिस बजह से जनता में असंतोष है , आक्रोशित प्रकाश डबराल ने आज उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को डॉक्टरों की शीघ्र जॉइनिंग कराने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ