120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्ता

पुरोला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य करने वालों के प्रति सख्त मुहिम छेड़ी हुई है । जिसमें उनकी बेहतर पुलिसिंग के कारण वह लगातार सफल भी हो रहे है,साथ ही उनके द्वारा जनपद में अवैध तरीके के कारोबार करने वालों के प्रति अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को समय-समय पर उचित दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।


इसी क्रम में विगत सोमवार की रात्रि को सीओ बडकोट के पर्यवेक्षण एवं  प्रदीप तोमर,थानाध्यक्ष पुरोला के देखरेख व उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल चौकी प्रभारी डामटा के नेतृत्व में चौकी डामटा पुरोला पुलिस टीम द्वारा स्थान मातला बैण्ड के पास सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग अभियान चलाकार आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया गया । चैकिंग के दौरान वाहन सं0 UK16-TA-0574 (बुलेरो कैम्पर) को रोककर चैक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे व उक्त वाहन से 120 किग्रा0 प्रतिबन्धित सतवा जड़ी-बूटी(पेरिस पोलिफिला) बरामद की गई।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबन्धित सतवा जडी-बूटी का परिवहन करने पर थाना पुरोला में वन अधिनियम की धारा 26/42/52 में अभियोग पंजीकृत किया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम मैन्द्रत थाना त्यूनी जिला देहरादून उम्र 41 वर्ष व अठनर शाही पुत्र  भीम बहादूर शाही निवासी ग्राम कुलछो ओड़ा शेडा गाबिस थाना सनकोट जिला होमाला नेपाल उम्र-29 वर्ष।


बरामद माल 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी(पेरिस पोलिफिला)  जिसकी अनुमानित कीमत 650000 रुपये हैं । 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल, कानि0 रोशन तोमर ,कानि0 उपेन्द्र भण्डारी, कानि0 अर्जुन सिंह सामिल रहे ।



         

        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ