गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
प्रदेश भर में चल रहे सफाई कर्मियों की 11 सूत्रीय मांगों लेकर आंदोलन के परिपेक्ष्य में सोमवार को पुरोला में सफाई कर्मियों ने बाजार में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
सफाई कर्मियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को ले कर बाजार में जुलूस प्रर्दशन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर तहसील परिसर में जा कर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मी कोरोना काल मे अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर दिन रात कार्य करते रहे पर प्रोत्साहन के रूप में ठेकेदारी प्रथा मिली । उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों में कहा कि जहाँ सफाई कर्मी अस्थाई रूप से कार्य कर रहे है उन्हें स्थाई किया जाय,मृतक आश्रित नियमावली में संसोधन किया जाय,सफाई कर्मियों का जीवन विमा व स्वास्थ्य विमा किया जाय,राज्य कर्मचारियों की भांति पेंशन व भत्ते दिए जाय,पर्यावरण मित्र नाम संसोधित कर सफाई सैनिक नाम दिया जाय । साथ ही 11सूत्रीय माँग को शीघ्र पूरा करने की मांग की व मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में निकेन्द्र,सुनील,अरुण चौटाला ,गोविंद,राकेश कुमार , रंजीत सहित दर्जनों सफाई कर्मियों के हस्ताक्षर हैl

0 टिप्पणियाँ