पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक पर लगे बलात्कार के आरोप को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

 पुरोला,  भाजपा विधायक पर महिला द्वारा लगाए गये बलात्कार के आरोप को लेकर विधायक की गिरफ्तारी व स्तिफ़े की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया ।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की , इस अवसर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किसन रावत ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि भाजपा साशन में महिलाएं सुरक्षित नही है । भाजपा के विधायक पर लगे बलात्कार के संगीन आरोप के बावजूद सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न होना निंदनीय है । उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है , अभी तक किसी भी भाजपा नेता द्वारा बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की निन्दा तक न करना सोचनीय विषय है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश प्रभारी देबेन्द्र यादव ने बलात्कार की शिकार महिला को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस जनों से सरकार पर दबाव बनाने का आह्वान किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ