गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला,
पेट्रोल पंप के निकट पार्क कार पर आज तड़के लगभग 7 बजे पेड़ गिरने से कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नही ।
इग्निस कार संख्या UK07DN 2599 पेट्रोल पंप के निकट खड़ी थी ।
पुरोला में एक हफ्ते से हो रही बारिश की बजह हो या कुछ अन्य कारण सड़क से चन्द मीटर चीड़ का पेड़ सुबह तड़के लगभग 7 बजे गिर गया । पेड़ गिरने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
घटना सुबह की होने की बजह से उस समय सड़क पर कोई आवाजाही नही थी । गनीमत रही कि उक्त घटना के बक्त आवाजाही न होने की बजह से कोई अप्रिय घटना नही घटी
0 टिप्पणियाँ