पुरोला, बढ़ते पेट्रोल - डीजल की कीमतों को लेकर कमलेश्वर महादेव जीप, सूमो ड्राइवर एवम ऑनर्स समिति पुरोला ने यात्री किराए में बृद्धि की है । समिति ने प्रेस नोट जारी कर किराया बढ़ाने की सूचना दी है ।
बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत का खामियाजा आखिरकार आम आदमी की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है । समिति ने जहां देहरादून का किराया 250 रुपये प्रति सवारी से बढ़ाकर 350 रुपये प्रति सवारी कर दिया वही स्थानीय मार्गो पर भी किराया बढ़ाया है ।
स्थानीय मार्गो की बात करे तो अब पुरोला -नौगांव के बीच किराया 30 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति सवारी हो गई है । मठ का किराया 30 रुपये प्रति सवारी, कंडियाल गांव 40 रुपये प्रति सवारी, रामा 60 रुपये व मोरी 100 रुपये प्रति सवारी हो गया है ।

0 टिप्पणियाँ