गजेन्द्र सिंह चौहान,
पुरोला में एक ओर गर्भवती ने दम तोड़ा, मृतका मीतू पत्नी प्रकाश सेमवाल निवासी ग्राम बसन्तनगर है ।
![]() |
| महिला तैनाती को लेकर अस्पताल में एक दिन पूर्व हुआ प्रदर्शन |
दो दिन पहले भी एक गर्भवती विनीता पत्नी रजनीश ग्राम धिवरा को देहरादून रेफर किया गया उक्त प्रशुता ने भी रास्ते मे दम तोड़ा ।
![]() |
| पुरोला में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित |
पुरोला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज से प्राप्त जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने पर 16 जुलाई को प्रशुता को 16 जुलाई को सीएचसी पुरोला लाया गया था, अस्पताल में स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ न होने व साढ़े छः महीने के गर्भ में दो बच्चो के चलते दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया ।
दून अस्पताल में 10 दिन तक चला इलाज
दून अस्पताल में 10 दिन से प्रशुता का इलाज चल रहा था , इलाज के बावजूद तबियत ओर जादा बिगड़ने के चलते अस्पताल ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों की आर्थिक दशा ठीक न होने के चलते प्रशुता को एम्स न ले जाकर पुरोला ले आये, अगले दिन तबियत ओर जादा बिगड़ने के चलते प्रशुता को सायकाल सीएचसी पुरोला लाया गया । प्रशुता ने अस्पताल गेट के पास ही एक बच्चे को जन्म दिया व दूसरे बच्चे के जन्म के साथ प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से तुरंत देहरादून रेफर किया गया ।
आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते परिजनों को धन का प्रबंध करने में समय लग गया, इस बीच प्रशुता की मौत हो गई ।


0 टिप्पणियाँ