गुन्दियांटगांव में हरेला पखवाड़े के तहत टौंस वन प्रभाग पुरोला ने ग्रामीणों के सहयोग से किया वृक्षारोपण

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला 


आज ग्राम पंचायत गुन्दियांटगांव में ग्रामीणों ,वन सरपंचों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कमल नदी के तट पर वृक्षारोपण किया गया ।  इस अवसर पर उप वन सरंक्षक टौंस सुबोध काला  ने बैठक कर  प्रकृति के रखरखाव व पर्यावरण संरक्षण के लिए  पेड़ लगाने के महत्व को ग्रामीणों के बीच साझा किया । उन्होंने कहा कि हमे पेड़ो की संतान की तरह उसका पालन पोषण करना चाहिए। 

कार्यक्रम का संचालन आचार्य लोकेश बडोनी द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में पंडित शांति प्रसाद सेमवाल,  वन क्षेत्राधिकारी अमिता चौहान , चतर सिंह,गगन नोटियाल, हरीश नोटियाल , लोकेन्द्र कन्डियाल, राधाकृष्ण बडोनी, रोहित नोटियाल, राजेश विजल्वाण आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ