मोरी, कोरोना महामारी के दौर में जहां हजारों लोगों ने अकाल जान गवाई वही लाखो लोग महामारी से बचने के लिए जरूरी चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं । वही कुछ लोग व संस्थाएं महामारी के समय मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, मेडिकल किट , मास्क व सेनेटाइजर पहुंच रहे हैं ।
महामारी से जूझ रहे लोगो की सेवा में हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता प्रचार से दूर हर गांव में जाकर लोगो तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं । फाउंडेशन के बरिष्ठ कार्यकर्ता किसन रावत व अनु कार्यकर्ताओ ने कल मानवता की सेवा के लिए 9 किमी की पैदल चढ़ाई चढ़कर लोगो तक मेडिकल किट व अन्य सामग्री पहुंचाई ।
फाउंडेशन के बरिष्ठ कार्यकर्ता किसन रावत ने बताया की ग्राम सटूुड़ी बीणासू मातृ देवी सिद्ध पीठ के मंदिर प्रतिष्ठा में लोगो को मास्क, सेनेटाइज, मेडिकल किट , थर्मा मीटर व ऑक्सी मीटर वितरित करने के लिए उन्होंने खच्चरों द्वारा 9 किलोमीटर चढ़ाई भरे व सकरे पहाड़ी रास्ते से चिकित्सा सामग्री पहुचाई ।
विज्ञापन
![]() |
| विज्ञापन |
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन मानवमात्र की सेवा के लिए बना है व मानवमात्र की सेवा के लिए फाउंडेशन के कार्यकर्ता हर गांव में जाकर खुद लोगो आवश्यक सामग्री व मेडिकल किट देते हैं ।



0 टिप्पणियाँ