यमनोत्री जा रहे 4 हुड़दंगियों को पुलिस ने पांच -पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

नौगांव, आपरेशन मर्यादा के तहत हरियाणा के 4 हुड़दंगियों को पुलिस ने  05-05 लीटर कच्ची शराब के साथ मोटरसाइकिल के साथ नौग़ाव के पास से गिरफ़्तार किया है ।


गिरफ़्तार अभियुक्तगण युधवीर पुत्र सतबीर ,रामविलास पुत्र प्रेम सिंह ,अमित पुत्र श्रीकृष्ण, अशोक पुत्र योगेन्द्र है । गिरफ्तार सभी अभियुक्त  नेहला थाना गुना ज़िला फ़तेहाबाद हरियाणा के निवासी हैं ।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उoनिo अशोक चौकी प्रभारी नौग़ाव , कांस्टेबल अनिल , कांस्टेबल भूपेन्द्र, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल सतीश व कांस्टेबल संजय चौकी नौग़ाव हैं ।

थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त  कच्ची शराब के साथ यमनोत्री जा रहे थे । उन्होंने बताया की अभियुक्त हुडदंग कर रहे थे व पुलिस ने तलाशी में सभी अभियुक्तों  के पास से 5 - 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ