मोरी, 15 वें वित्त में ग्राम पंचायतों को मिलने वाले धन आवंटन में कटौती को वापस लेने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन प्रदेशभर में आंदोलन कर रहा है । इसी परिपेक्ष्य में प्रधान संगठन की मोरी इकाई ने विकासखण्ड कार्यालय मोरी में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की ।
प्रधान संगठन के जिला महासचिव प्रदीप राज ने बताया कि 15 वे वित्त में ग्राम पंचायतों को मिलने वाले धन में कटौती सरासर पंचायतों के साथ अन्याय है व संगठन कटौती के वापस होने तक संघर्ष करेगा । 15 वें वित्त में कई गई कटौती के अलावा संगठन की 12 सूत्री मांगों में पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर खोलना, कोरोना महामारी के चलते पंचायतों के कार्यकाल को एक साल बढ़ाना व मनरेगा कार्यदिवसों को बढ़ाना हैं ।
धरना प्रदर्शन में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, ब्लॉक महासचिव अनूप राणा ,
मीडिया प्रभारी जिला प्रधान संगठन सुरेंद्र सिंह , सोबेद्रा ,जोवन लाल, प्रमोद , शकुंतला देवी ,बर्फीया लाल ,नीलम ,पूनम ,चेतराम ,अंकुश, राजीव कुंवर,अंबिका चौहान ,रीमा देवी आदी प्रधान सामिल रहे ।


0 टिप्पणियाँ