अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने घर- घर जाकर जानी छात्र -छात्राओं की कुशलक्षेम

 पुरोला ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रान्त में छात्र संवाद कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता प्रदेश के छात्र- छात्राओ का हाल जान रहे हैं एवं उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहें है इसी के तहत यमुनाघाटी पुरोला के कार्यकर्ता भी 26 जून से इस अभियान में लगे हैं ।


एबीवीपी के जिला संयोजक राकेश नेगी ने बताया कि संगठन समय- समय पर छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ता है ओर  छात्र/छात्राओं के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करता है ।

विज्ञापन

 उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से महाविद्यालय व शिक्षण संस्थान बन्द है । इसी क्रम में छात्रों से संपर्क के लिए एबीवीपी  ने यह अभियान शरू किया है, जिसमे छात्र-छात्राओ की कुशल छेम पूछी जा रही, साथ ही शिक्षा से संबंधित उनकी समस्याओ के समाधान का प्रयास  किया जा रहा है  ।

उन्होंने बताया कि पुरोला में आज विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल, विभाग सह संयोजक तरवीन राणा , परमेश जोशी ,लक्ष्मी राणा , राजा रावत, नीतीश पंवार, सुबोध  व अन्य कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं से संपर्क स्थापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ