नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर पूरा कांग्रेस परिवार व्यथित - रेखा नौटियाल जोशी

 पुरोला, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस जिलामहासचिव रेखा नौटियाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन के दुखद समाचार को सुनकर पूरा कांग्रेस परिवार व्यथित है ।


  उन्होंने कहा की उनके निधन से कांग्रेस ने एक महान नेता को खोया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है । कांग्रेस की सशक्त महिला नेता ,एक कुशल वक्ता, लोकप्रिय जननायिका का  इस तरह से जाना पूरी उत्तराखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है ।उनके द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों को पूरा उत्तराखंड सदैव याद रखेगा एवम कांग्रेस की दूसरी इंदिरा को अश्रुपूर्ण विदाई दे रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ