भाजपा युवामोर्चा कार्यकर्ताओ ने मोरी में स्वास्थ्य केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज का स्प्रे कर मास्क, सेनेटाइज, फल व पानी वितरण किया

 मोरी, सेवा ही संगठन मुहिम के तहत मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव का नारा देते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल मोरी ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइजर का स्प्रे किया साथ ही मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किये ।


युवामोर्चा के जिलामहामंत्री जयचंद रावत ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल जी के निर्देशनुसार जिला उत्तरकाशी भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल मोरी गांवों ,  स्वास्थ्य केंद्रों व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने को लेकर अभियान चला रही है व सेनेटाइज भी कर रही है ।


मोरी मे भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान व ब्लाक प्रमुख बचन पंवार की उपस्थिति में युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मोरी  व  राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में सेनीटाइजिग कर मास्क , सेनेटायजर, फल व पानी वितरण किया ।


 गया इस अवसर पर भाजयुमो  मण्डल अध्यक्ष मोरी दर्शन पंवार, महामंत्री प्रेम चौहान , उपाध्यक्ष रणदीप रावत ,पवन राणा, मंत्री सोबन राणा , भाजपा मण्डल महामंत्री मोरी इशवन पंवार, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रागड सहित युवामोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ