मोरी,उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर से इस बार पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 जून 2021 से 16 जुलाई 2021 तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश में 100000 पेड़-पौधे लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारियों को अभियान को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु अवगत कराया गया है।
इसी क्रम में अनुज आर्या पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा मोरी थाना क्षेत्र में जाकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा आगामी मानसून सीजन को देखते हुये मोरी थाने के आपदा उपकरणों का जायजा लिया गया तथा थानाध्यक्ष मोरी को निर्देशित किया गया कि सभी आपदा उपकरणों को तैयारी की स्थिति में रखें ताकि जरुरत पडने पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके।


0 टिप्पणियाँ