स्मैक तस्करी के खिलाफ पुरोला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 3.36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुरोला, कोविड काल के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे, वहीं दूसरी तरफ *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री मणिकांत मिश्रा के सपने ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ को साकार करते हुये नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है । नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण में कल एस ओ पूरोला प्रदीप तोमर के नेतृत्व में नौगांव पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर टीम गठित कर सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति के प्रति चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विरेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी बसराली थाना बड़कोट को नौगांव के पास सड़क मार्ग पर 3.36 ग्राम अवैध स्मैंक के साथ गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ,प्रदीप तोमर-एस0ओ0 पूरोला ,उ0नि0 साहिल वशिष्ठ , अनिल, का0 राजेन्द्र, का0 जोगेंन्द्र व का0 नितेश आदि पुलिसकर्मी सामिल रहे ।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए  पुलिस अधीक्षक  द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 1500 रु0₹ के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।



       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ