पुरोला, कोरोना काल के दौरान ऑपरेशन “मिशन हौसला” के तहत उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार बरकरार है। आज एस0पी0 उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के आज के फेसबुक लाइव के दौरान पुरोला थानाक्षेत्र के ग्राम नेत्रि के प्रधान योगेश रावत द्वारा अपने गॉव में जरुरतमंदों को राशन व बीमार बुजुर्ग को एम्बुलेंस उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में” अवगत कराया गया ।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा थानाध्यक्ष पुरोला को आवश्यक मदद हेतु बाताया गया, जिस पर थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा मानवता का परिचय देते हुये पुलिस टीम के साथ नेत्रि पहुंचकर जरुरतमंद फकिरु पुत्र स्वo गरिबा, तारी देवी पत्नी स्वo सुतारु लाल उम्र ६५ वर्ष, जिपुरी लाल पुत्र स्वo सालमु, मथुरा देवी पत्नी स्वo भरतू, रमेश्वरी पत्नी कमलु, राजकुमार पुत्र स्वo महिपाल व प्रमिला पत्नी सफ़रीलाल को राशन वितरित किया गया ।
पुलिस द्वारा बीमार व्यक्ति फ़क़ीरु पुत्र गरिबा को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया ग्राम नेत्री के ग्राम प्रधान द्वारा आभार पत्र देकर पुलिस टीम की सराहना एवं आभार प्रकट किया गया।
वहीं लाइव सेशन में ग्राम भद्राली निवासी सुभाष द्वारा गॉव में कॉफी लोगों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी जिस पर थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर द्वारा वहाँ पुलिस टीम के माध्यम से 10 व्यक्तियों को दवा किट दी गयी गॉववासियों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




0 टिप्पणियाँ