पुरोला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर की साफ सफाई व सेनेटाइज कर रहे पर्यावरण मित्रो की सुरक्षा को देखते हुए नगर पंचायत ने सभी को पीपीई किट के साथ काम पर उतारा हैं ।
नगत पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने खुद सभी पर्यावरण मित्रो को पीपीई किट के स्तेमाल व जरूरी सावधानियों की जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि महामारी के समय हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गई है व जब हम खुद सुरक्षित होंगे तभी हम लोगो की सेवा कर पायेंगे ।
पीपीई किट के साथ उतरे पर्यावरण मित्रो ने नगर के वार्ड 4 में सड़कें, रास्ते , नालियों व घरों के आसपास सेनेटाइज का स्प्रे किया ।



0 टिप्पणियाँ