मोरी, उत्तरकाशी पुलिस मिशन होंसला के तहत कोविड महामारी में बीमार व असहाय लोगो की मदद प्रतिदिन कर रही है । मिशन होंसला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार कोविडकाल के दौरान बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सुरु किया गया हैं ।
इस कड़ी में ग्राम कुमनायी थाना मोरी निवासी, प्रहलाद सिंह द्वारा थानाध्यक्ष मोरी को सूचना दी गयी कि उनके बेटे की दवाई देहरादून महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से चल रही है, आजकल दवाई खत्म हो गयी है, जिस कारण उसकी तबियत बिगड़ती जा रही है, उन्हे कोविड़ कर्फ्यू के चलते दवाई मंगाने मे दिक्कतें आ रही हैं ।
थानाध्यक्ष मोरी दीनदयाल रावत द्वारा मानवता का परिचय देते हुये संमन्वय स्थापित कर देहरादून से दवाई मंगवाकर आज उक्त बीमार व्यक्ति तक पहुंचाई गई , इसपर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस द्वारा कोविड काल मे गरीब असहाय लोगो की मदद किये जाने का जनमानस सराहना कर रहा है ।

0 टिप्पणियाँ