कोविड काल मे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जरूरत मंद मरीजो व गर्भवती महिलाओं के लिये चौबीसों घण्टे के लिये निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की

 पुरोला, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से आम जनता को हो रही परेशानियों के मद्देनजर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने आज दो वाहनों की व्यवस्था जरूरत मंद बीमारों व गर्भवती महिलाओं के लिये की है । दोनों वाहनों को बीमार व्यक्ति व गर्भवती महिलाएं एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे । इन वैकल्पिक एम्बुलेंस में फर्स्ट एड किट भी उपलब्ध रहेगी । 


जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि दोनों वाहनों में से एक वाहन हुडोली वार्ड व एक रामा वार्ड की जनता के लिए समर्पित रहेगा । उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी यदि किसी व्यक्ति को देहरादून या उत्तरकाशी रेफर किया जाता है उन हालातो में बीमार के सम्बन्धियो को देहरादून व उत्तरकाशी तक पहुंचाने की भी व्यवस्था उनकी तरफ से की जाएगी ।


उन्होंने कहा कि कोविड काल मे हम सबकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है व जनता के हित के लिये वे सदैव समर्पित , आपदा की इस घड़ी में कोई अपने को अकेला न समझे  । उन्होंने कहा कि वे कोविड महामारी से निपटने में जन जन के साथ खड़े हैं ओर जिसे भी जहाँ भी जिस परिस्थितियों में उनकी मदद की जरूरत होगी वो सदैव उपलब्ध होंगे ।


जिला पंचायत के सभी वार्डो में की जाएगी निशुल्क वाहनों की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि हुडोली व रामा वार्ड के लिये सुरु की गई एम्बुलेंस सेवा के बाद जिलापंचायत के सभी वार्डो में भी इसी तरह की सेवा सुरु की जायेगी । इसके अलावा जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जायेगी ।


चौबीसों घण्टे इन आपातकालीन मोबाइल नंबरों पर करे संपर्क

दोनों वाहनों की सेवा चौबीसों घण्टे उपलब्ध रहेगी, व जरूरत मंद इन नंबरों पर सम्पर्क करें ।

वाहन चालक हुडोली वार्ड लायवर 8126072077

वाहन चालक रामा वार्ड  अरुण 7060560102

अन्य सम्पर्क 8126909085, 9760155563,9997762547,7895525590,7055874493,7060667499,7060410451,7456992830, 7037407520, 7310661877, 7310644593, 8126996102, 8393868418, 89791074600, 7830681987, 9997209838, 8755056777, 7300654447 

निशुल्क वाहन सेवा की सुरुवात के अवसर पर कुलदीप बिजल्वाण, संजू वाटसन, कैलाश उनियाल, लखन चौहान, पिंटू नोडियाल, भास्कर बहुगुणा, नवीन बिजल्वाण, उपेन्द्र बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ