कोरोना काल मे पुरोला पुलिस बन कर रही गरीब व असहाय लोगो की मदद

 पुरोला,   पुरोला क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहां दर्जनों गांव काँटेन्मेंट ज़ोन बने हैं वही मित्र पुलिस की सेवा भी असहाय,मजदूरों व गरीब परिवारों के लिए देवदूत साबित हो रही है। 

गांवों के गरीब व असहाय वीमार लोगों को चाहे अस्पताल तक पंहुचाने में मदद हो या मेडिकल किट व प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों के साथ साथ गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरण करना , पुरोला पुलिस  कोविड आपदा में हर गरीब व जरूरतमंद के साथ खड़ी है ।

 मंगलवार को इसका एक उदाहरण देखने को मिला  यंहा जड़ी-बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक तेल को बेचने का काम करने वाली सरस्वती देवी अपने पति व तीन बच्चों के साथ रह रही है ।  लॉकडाउन् के कारण वो ओर उसका परिवार बेरोजगार हो गए, दुकानें बंद होने से कंही भी राशन नही मिला ।  पुलिस को सूचना मिलने तो उक्त महिला को राशन किट देकर मद्दद की गई । सरस्वती ने बताया कि दुकान बंद होने से कंही भी राशन नही मिला जिससे बच्चे सुबह से भूखे थे अब पुलिस ने राशन किट देकर उनकी समस्या की दूर कर दी है ।


 थानाध्यक्ष प्रादीप तोमर ने कहा कि हमारे पास आपातकालीन फ़ोन नंबर पर फ़ोन आने पर या किसी व्यक्ति की सूचना पर गरीब,मजदूर,व असहाय लोगों की हर तरह से अपने सीमित संसाधनों से मदद करने की कोशिश की जाती है। कई गांवों में वीमार व्यक्तियों को अस्पताल पंहुचाने,उन्हें किसी भी प्रकार की मदद देने के साथ ही गरीबों को आवश्यक खाद्य सामग्री का भी  वितरण कर रहे हैं। पुलिस के कोरोनाकाल में मिशन हौसला के तहत इस प्रकार की मदद की क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ