बारिश के साथ ओलों की बौछार के थमने से किसानों ने ली राहत की सांस

 पुरोला, एक हफ्ते के अंतराल के बाद ज्यो ही बारिश होनी सुरु हुई किसानों ने राहत भरी शांस के साथ पिछली बारिश के कडुवे अनुभव भी सामने आने से माथे पर चिंताएं भी स्पष्ट नजर आ रही थी ।


 पिछले हफ्ते हुई बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई थी जिस कारण किसान बहुत निराश हैं ।

यही नही बागवानी करने वाले किसानों की सारी उम्मीदों पर ओलों ने पानी फेर दिया । बागवान श्यालिक राम नोटियाल बताते हैं कि ओलावृष्टि ने फ्लो के साथ पत्ते तक झड़ गए जिससे साल भर की मेहनत व आमदनी का सहारा खत्म हो गया ।

आज जैसे ही बारिश सुरु होने के साथ ही हल्के ओले गिरने शुरू हो गए पर ओले गिरने कुछ सेकंडों में बंद हो गए जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ