थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर ने आज चिन्हित महिलाओं को वितरित किया राशन

 पुरोला, कोविड महामारी में लोकड़ावन की वजह से दैनिक मजदूरी व छोटा मोटा व्यवसाय करने वालो का जीवन मुश्किल होता जा रहा है, जहां उनकी रोजी रोटी छीन गई वही दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं , ऐसे में गरीब असहाय लोगो के लिये थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर किसी देवदूत से कम नही है ।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार कोविडकाल के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों के प्रति पुलिस का मानवीय रुख लगातार बरकरार है। सम्पूर्ण जनपद की पुलिस अपने रोजमर्रा के कार्यों के साथ साथ जरूरतमंद गरीबो की मदद कर रही है


 इस क्रम में आज थानाध्यक्ष पुरोला  प्रदीप तोमर द्वारा मानवता का परिचय देते हुये, थानाक्षेत्र की जरुरतमंद महिलाओं को चिन्हित कर उनको राशन वितरित की गयी, उक्त महिलाओं द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 


इससे पूर्व थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा मानवता का परिचय देते हुए विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों में असहाय लोगो तक राशन व दवाइयां पहुंचाई गई , यही नही पुरोला थाना क्षेत्र से लगे जनपद देहरादून के एक बुजुर्ग तक उनके द्वारा ऑक्सीजन पहुंचाई गई है, इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है ।

थानाध्यक्ष पुरोला व पुलिस टीम द्वारा मानवता के लिए किये जा रहे कार्यो की आम जनता सराहना कर रही है  ।

                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ