पुरोला, मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी निर्देशानुसार कोविड-19 द्वितीय लहर के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन 'मिशन हौसला' के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय रुख लगातार अपनाए हुयी है ।
इस क्रम में आज पुरोला पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से कोरोना संदिग्ध मृतक जीता पुत्र झीगुतिया निवासी सुनाली थाना पूरोला उम्र - 67 वर्ष का दाह संस्कार किया गया।
बताते चले कि उक्त मृतक का एम्बुलेंस से अस्पताल लेजाते समय मृत्यु हो गई थी ।
विदित हो कि जब से कोरोना की दूसरी लहर चली है थानाध्यक्ष पुरोला व उनकी टीम गरीब व असहाय लोगो को मुफ्त राशन व दवाइयां पहुंचा रही है । यही नही पुरोला पुलिस ने कोरोना पीड़ितों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का सराहनीय कार्य भी किया व बीमार पीड़ितों को एम्बुलेंस की मदद भी उपलब्ध करवा रही है ।
पुरोला पुलिस द्वारा जनहित में कोरोना काल मे किये जा रहे कार्य का क्षेत्र का जनमानस भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है ।


0 टिप्पणियाँ