पुरोला, विगत शुक्रवार को अशोक कुमार,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा राज्य में कोरोना काल के दौरान गरीब,असहाय,बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता हेतु एक विशेष अभियान शुरु किया गया जिसको मिशन हौसला नाम दिया गया है।
मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा डीजीपी उत्तराखंड के उक्त आदेश के अभियान को जनपद उत्तरकाशी में सफल बनाने एवं जरुरतमंद एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुये उनकी हर सम्भव मदद हेतु सभी अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिनको साकार करते हुये आज को पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण में प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा थाना पुरोला क्षेत्र में पॉजिटिव आये व्यक्ति/गरीब एवं असहाय की सूचना पर उन्हें तत्काल गांव मे जाकर आवश्यक सामग्री वितरित की गई ।
जिसमें सुलोचना पत्नी स्वo दीवान सिंह निवासी बरनीगाड़ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की यहाँ पर कंटेनमेंट ज़ोन हो जाने से उनके घर पर रोज़ी रोटी का संकट आ गया है उनका पति नहीं है घर पर छोटे बच्चे है एस ओ प्रदीप तोमर के द्वारा तत्काल निजी ख़र्च पर आसहाय महिला को घर पर ही खाद्य सामगी ( 05 kg आटा, ०5 kg चावल , तेल, चीनी चायपत्ती नमक आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई ।
कृष्णा देवी पत्नी स्वo इंद्रदत्त निवासी उपरोक्त ने बताया की उनका पति नहीं है घर पर उनकी पाँच बेटियाँ है तथा उनके पास खाने-पीने का सामान उपलब्ध नही है, थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा तत्काल उन्हें खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवाई गई
एक महिला के द्वारा अवगत कराया गया की उनके दूध पीने वाले दो छोटे-छोटे बच्चे है घर पर दूध नहीं है थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल नौग़ाव में सम्पर्क कर महिला के लिए दूध की व्यवस्था करावायी गई।
इसके अतिरिक्त जिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पास दवाई की किट नहीं थी उनके द्वारा सूचना दिये जाने पर थानाध्यक्ष पुरोला के द्वारा प्राथमिक चिक्तिसालय से सम्पर्क कर उन्हें दवाई की किट भी उपलब्ध करवाई गई।
पुलिस के इस अभियान की आम जन के द्वारा प्रशंसा करते हुये उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट किया गया




0 टिप्पणियाँ