पुरोला, कोविड संक्रमण की जबरदस्त दस्तक अब पुरोला में दिखाई देने लगी है । बुधवार पुरोला तहसील के अंतर्गत थाना पुरोला सहित कई गांवों में 99 व्यक्ति कोविड से संक्रमित पाए गए ।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम व संक्रमित व्यक्तियोँ की पहचान करने के लिए गांव गांव में टीमों को भेजा जा रहा है, गांव में टेस्टिंग के साथ साथ लोंगो को जागरूक भी किया जा है ।
उन्होंने सैंपलिंग के लिए गईं टीमों द्वारा लीए गए सेम्पल में नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नं 6 में 4 लोग,वार्ड नं 3 में 4 लोग, थाने में 18 व ग्राम पोरा में 29 लोग, सौन्दाड़ी में 23 लोग,मोलटाड़ी में 12 लोग,छानिका में 5 लोग, ढकाड़ा में 4 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों के घरों को प्रशासन ने ऐहतियातन माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना दिया है व माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए टीम बनाकर उनको निर्देशित कर दिया गया है


0 टिप्पणियाँ