जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग के किमी 14 से 20 तक कटिंग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 मोरी, जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग के किलोमीटर 14 से किलोमीटर 20 तक अधूरे निर्माण कार्य को लेकर आज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा । पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया  कि वर्ष 2013 से जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग की कटिंग प्रारंभ हुई थी जो वर्ष 2014 में पूर्ण होनी थी । लेकिन ठेकेदार और विभाग की लापरवाही से आजतक किलोमीटर 14 से आगे एक भी मीटर रोड कटिंग नहीं हुई है,  जिस के संबंध में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यदाई संस्था और जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भी कई बार अवगत कराया गया , लेकिन रोड कटिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ ।


ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक रोड ना होने के कारण कई बार क्षेत्र में दुर्घटना हुई है, जिससे कि ग्रामीणों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है ।

 पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि  कार्यदाई संस्था को निर्देशित करें जिससे अधूरे मोटर मार्ग का निर्माण पूर्ण हो सके और क्षेत्र की जनता को आने-जाने में राहत मिले ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ