नौगांव, गोडल खाटल के गांव सिंगुनी के कुंवर सिंह चौहान ने अपने चार पुत्रों व एक बिटिया की शादी एक ही मंडप में एक ही दिन कर रचा इतिहास ।
विगत 13-14 मार्च को सिंगुनी गांव में हुई ऐतिहासिक शादी की चर्चा आजकल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, हर कोई ईस शादी की चर्चा कर रहा है । चर्चा होने का कारण है चार पुत्रो व बेटी की शादी का एक साथ एक ही दिन कराना ।
नवदम्पतियों के दादा सबल सिंह चौहान जो कि सिंगुनी के पूर्व में प्रधान रहे हैं इस ऐतिहासिक शादी से बहुत खुस लग रहर थे । थे
इस ऐतिहासिक शादी के गवाह क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी , समाजसेवी व राजनेता बने , सभी ने नवदम्पतियों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया व उनके मंगलमय जीवन की मंगलकामनाये की ।
इस विवाह अवसर पर पूर्व में पुरोला विधानसभा से चुनाव लड़े दुर्गेश लसल, पूर्व जिला पंचायत नारायण सिंह चौहान ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जगत सिंह चौहान , विपिन थपलियाल, क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि शामिल रहे ।




0 टिप्पणियाँ