जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सरकार से ओलावृष्टि से हुये नुकसान का जायजा व कृषि ऋण माफ करने की मांग की

 पुरोला -मोरी , आराकोट बंगाण पट्टी क्षेत्र में के मोडा,चिंवा,झोटाडी,गोकुल दुचाणु, किराणु माकुडी,दुचाणु,कीरोली,थुनारा,लुवासु व सरास क्षेत्र में बीते शनिवार देररात को हुई भारी ओलावृष्टि से सेब की सेटिंग व फ्लोरिंग को भारी नुकसान हुआ है ।


    सेब बागवानों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी जबरदस्त हुई कि से बगीचों में आडू,खुमानी,सेब नास्पाती के पेड़ों से पत्ते तक झड़ गए व पेड़ों के नीचे रातभर व रविवार सुबह तक ओलों की परत जम रही।

     बागवानों ने मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर राजस्व व उधान विभाग की सयुंक्त टीम से नुकसान का जायजा लेने व मुआवजा देने की मांग की है ।

बागवानों ने बताया कि ओलावृष्टि से किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है ।क्षेत्र की रोजी रोटी का एकमात्र साधन सेब फसल चौपट कर हो गई है।

   किसानों ने मुख्यमंत्री से केसीसी ऋण माफ करनें,फसल बीमा का लाभ देने की मांग की।

 क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सरकार से किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाने , जिला प्रशासन से नुकसान का जायजा लेने व ओलावृष्टि के मद्देनजर सरकार से बागवानों के केसीसी ऋण माफ करने की मांग की है ।


     ज्ञापन पर मनमोहन चौहान,राजेंद्र चौहान,किशोर सिंह राणा,नरेश चौहान,जितेंद्र चौहान आदि कई बागवानों के ज्ञस्ताक्षर हैं।

     दूसरी ओर रवांई क्षेत्र के पुरोला,मेहराणा,करडा,ढकाडा

कुरूडा,खलाडी,पुजेली,नेत्री क्षेत्र में रविवार सांय को भारी ओलावृष्टी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ