प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला ने विभिन्न गांवो में ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों से वनों को बचाने में सहयोग की अपील की

 पुरोला,प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला ने विभिन्न गांवो में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानकारी देते हुए बताया कि वन पारिस्थितिकीय तंत्र का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है l वनों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है l मानव जीवन का जन्म से मृत्यु तक, वनों से अटूट सम्बन्ध है l वन पारिस्थितिकीय तंत्र का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है l वनों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है l 


मानव जीवन का जन्म से मृत्यु तक, वनों से अटूट सम्बन्ध है l वनों से शुद्ध जलवायु  इमारती एंव जलौनी प्रकाष्ठ, औषधीय व अन्य विभिन्न उपयोग की वस्तुएं प्राप्त होती है l  

वनों के अस्तित्व को बढ़ते खतरे से हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है l विश्व में घटते वनावरण से वैश्विक मौसम में बदलाव आ रहा है l पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु में परिवर्तन हो रहा है l क्षेत्र पर्यावरण भूगर्भीय दृष्टि से अति संवेदनशील है वर्तमान में वातावरण में नमी की कमी असावधानी के कारण वनों में अग्नि दुर्घटनाएं हो रही है जो मृदा क्षरण, भूस्खलन वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत हानिकारक है l 


उन्होंने ने जन सामान्य से अपील करते हुए खेतों, वनों एंव ग्रामों के आसपास आग न लगाएं ,अन्य किसी के प्रयोजन के उद्देश्य से लगाई गई आग को अच्छी तरह से बुझाने में सहयोग दें l  जिससे की वह  जंगलों की और न फैले l 



उन्होंने कहा कि वनों एवं वन्यजीवों व पर्यावरण की रक्षा करना हमारा नैतिक संवैधानिक दायित्व है वनाग्नि रोकने में सहयोग करें,  प्रशासन वनाग्नि की घटनाएं रोकने हेतु प्रतिबंध है l  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ