मोरी, विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत कलीच मांकुड़ी डगोली, किराणु व आराकोट बंगाण के ग्रामीणों व बागवानों ने अधिशासी अभियंता पुरोला को पत्र लिखकर निर्माणाधीन कलीच- रवाधार मार्ग को विस्तारित करने की मांग की है ।
पत्र में कहा गया है कि बागवान व क्षेत्रवासि मार्ग की स्वीकृति के प्रति आशावान है ,इस संबंध में ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण हेतु भूमि देने के बाबत सहमति पत्र भी विभाग को दे दिया है ।
सहमति पत्र पर ग्राम प्रधान आराकोट, जिला पंचायत सदस्य आराकोट, ग्राम प्रधान कलीच, बंगाण आलू,सेब उत्पादन समिति टिकोची (मोरी), मनमोहन सिंह रावत व मदन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं ।


0 टिप्पणियाँ