पुरोला, डॉक्टर शोभाराम नोडियाल को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरोला में आज चिन्हित आंदोलनकारियों ने शोक सभा आयोजित की ।
शोक सभा मे चिन्हित आंदोलनकारियों ने डॉक्टर शोभाराम नोडियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर पूर्व डीपीसी मेम्बर व भाजपा नेता गोविन्द राम नोटियाल ने कहा कि डॉक्टर शोभाराम नोडियाल जैसे शख्सियत के हमारे बीच से चला जाना एक बहुत बड़ी छती है, उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास व लंबे संघर्ष से पुरोला को वर्तमान डिग्री कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिला, डॉक्टर नोडियाल ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा व कल्याण में लगा दिया ।
इस अवसर पर चिन्हित आंदोलनकारि मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, राजपाल पँवार, पृथ्वीराज कपूर आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ