पुरोला, हरिद्वार कुंभ ड्यूटी से लौटे 50 से अधिक जवानों को राजकीय इंटर कालेज पुरोला के एक कमरे में चार दिन हो गए हैं । जवानों का कहना है कि यहां पानी की उचित व्यवस्था नही है ओर ना ही कोई अधिकारी हमारी सुध लेने आया है ।
जवानों की चार दिन पूर्व ली गई कोरोना सैंफलिंग रिपोर्ट के अभी न आने से भी जवानों में इंटर कालेज के एक कक्ष में रहनें की स्थिति को लेकर असमंजस बनी हुई है।
दरअसल चार दिन पहले प्रखंड पुरोला के 50 पीआरडी जवानों को हरिद्धार कुंभमेला की ड्यूटी से लौटेनें पर स्थानीय प्रशासन ने कोरोना सैंपलिंग के बाद चार दिन से राजकीय इंटर कालेज के एक कमरे रखा हुआ है, जंहा खाध आपूर्ति विभाग के माध्यम से राशन तो भेजा गया किंतु पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से पीआरडी जवान परेशान हैं ।
जवानों की हरिद्वार से लौटने के बाद कोरोना सैंपलिंग कराई गई थी पर रिपोर्ट के न आने से जवानों को कब तक यंहा रहना पडेगा इसको लेकर जवानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश सिंह भंडारी ने बताया कि कुंभ मेले के 50 पीआरडी जवानों की कोरोना सैंपलिग कराई गई है 2-3 दिन में रिर्पोट आने पर सभी जवानों को घर भेज दिया जायेगा।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि खाध आपूर्ति अधिकारी को पीआरडी जवानों के लिए प्रयाप्त राशन,गैस भेजनें के निर्देश दिये गये है,पानी की लाईन ठीक करनें के लिए लिए जल संस्थान के अधिकारियों को कहा गया है 1- 2 दिन में जांच रिर्पोट आने पर जवान घर जा सकेंगें।


0 टिप्पणियाँ