जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में 11लोग कोरोना पाॅजिटिव

 पुरोला। जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में 11लोग कोरोना पाॅजिटिव आए है इनमें पांच कर्मचारी तथा 6विद्यार्थी  है। पांच लड़किया तथा एक बालक है ये सभी 10,12वी के छात्र है।


प्राचार्य पीएस रावत ने बताया कि सभी लोगो को विद्यालय में ही आईसोलेट कर दिया गया है। विद्यालय को सेनिटाइज भी कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्रों सहित सभी कर्मचारियों करीब 250लोगों की सैम्पलिंग करवाई गई थी जिसमें 11लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पाॅजिटिव चिकित्सको की निगरानी में है। सीएचसी के चिकित्सक विद्यालय में लगातार भिजिट कर रहे है। रावत ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों को इसकी जानकारी भेज दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ