लावारिस खच्चरों के उत्पात से धडोली के सेव बागानों में भारी नुकसान की आशंका

 पुरोला, विकासखंड पुरोला के करड़ा गांव स्तिथ सेव बागानों में आज लावारिस खच्चरों ने खूब उत्पात मचाया, खच्चरों के उत्पात पेड़ो पर खिल रहे फूलों के साथ पेड़ो की टहनियों को भी नुकसान पहुंचा है ।


 सेव बागान मालिक वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि वर्षभर हम बगीचों में इस उम्मीद से मेहनत करते हैं कि इस वर्ष फसल अच्छी होगी, लेकिन हर वर्ष किसी न किसी वजह से अंत मे मायूसी हाथ लगती है ।


उन्होंने बताया कि विगत के वर्षो में जब फूल खिलने का समय होता था तो मौसम खराब हो जाता था व अगर कुछ फूल खिलकर फल बन भी जाते थे तो ओलों की मार से ओ भी बर्बाद हो जाते थे, इस वर्ष ओलों से बचाव के लिए जालियां लगाई तो लावारिस खच्चरों ने उत्पात मचा दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ