मोरी पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को देहरादून से गिरफ्तार किया

 मोरी,  न्यायालय उत्तरकाशी में प्रचलित फौ0 अफील संख्या 8/2019 धारा 138 NI Act में फरार चल रहे अभियुक्त हरिमोहन सोनी पुत्र हेतराम निवासी किरानू तह0 मोरी जिला उत्तरकाशी की गिरफ्तारी हेतु  जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरकाशी द्वारा एनबीडब्ल्यू  जारी किया गया था ।


  अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा थानाध्यक्ष मोरी को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए थे। 

थानाध्यक्ष मोरी दीनदयाल रावत द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी सुराग रसी पतारसी करते हुये अभियुक्त  को 27 मार्च की सायं को नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ