पुरोला, बढ़ते नशाखोरी व अन्य समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष पूरोला प्रदीप तोमर ने सीएलजी सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों संग थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने विभिन्न मुद्धो पुलिस सम्बन्धी समस्याओं यातायात, अपराध की रोकथाम व नशे के विरुद्ध कार्यवाही पर चर्चा की एवं सभी से इस बारे में सुझाव लिए गये ।
बैठक में बरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल पँवार ने कुछ हुड़दंगी तत्वों द्वारा तेज स्पीड से बाइक चलाने का मुद्दा उठाते हुए की तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, ऐसे तत्व खुद की व अन्य लोगो की जान के लिये मुशीबत बने हुए हैं, इनपर लगाम लगाना जरूरी है ।
सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पँवार ने बढ़ते नशाखोरी पर चिंता जताते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वालो की पहचान होनी चाहिए व उनका सामाजिक बहिष्कार कर शक्ति से कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।
बैठक में ज़िला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजलवाँण , बलदेव रावत, अरविंद पवाँर , योगेश रावत, बलदेव असवाल, सीएलजी सदस्य नवीन ग़ैरोला , राजपाल सिंह , अरविन्द चौहान, दिनेश राणा, राजेश भट्ट, अक्षत शर्मा , धान सिंह, हरिकृष्ण उर्फ़ काका , नगर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधीगण , टेक्सी यूनियन के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ