सत्रह वर्ष से जंक खाने को मजबूर पैदल पुल

 पुरोला, तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी दूर नोगांव- पुरोला मोटर मार्ग से लगा खलाड़ी छानी पैदल पुल 2003 से जंक खा रहा है ।


बताते चले कि 2003 में कमल नदी का जलस्तर बढ़ जाने से इस पुल का अपोर्च पहुंच बह गया था ओर उसके बाद उसका निर्माण नही हुआ ।

पुल का अपोर्च पहुंच का पुनर्निर्माण तब से नही हुआ था कि 2013 में आयी आपदा में पुल का एक पिल्लर भी बह गया ।

तब से ये पुल जंक खा रहा है, पुल न होने की वजह से खलाड़ी छानी को पैदल जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि हर स्तर पर इस पुल को फिर से खड़ा करने के लिये प्रयास किये गए हैं पर अभी तक कोई कामयाबी मिलती नजर नही आ रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ