केदारकांठा में हुई बर्फवारी से घाटियों कडाके की ठंड के बाद आज खिली धूप से ठंड से मिली राहत

 पुरोला, दो दिनों तक हुई बूंदाबांदी से जहाँ केदारकांठा में बर्फवारी हुई वही नगर क्षेत्र में दो दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ी ।

वैसे दो दिन तक बारिश सामान्य से बिल्कुल कम हुई पर तापमान में बहुत जादा गिरावट की वजह से केदारकांठा में बर्फवारी हुई ।


केदारकांठा में हुई बर्फवारी व बर्फीली हवाओ से पुरोला की घाटियों में बहुत जाता ठंड बढ़ गई जिसकारण दो दिनों तक लोगो ने जनवरी माह की तरह सर्दियों वाले कपड़े पहने ।

आज आसमान साफ होने से घाटियों में धूप खिल उठा जिस कारण लोगो को ठंड से राहत मिल रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ