राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी के सात दिवसीय एनएसएस शिविरों का समापन

पुरोला,  राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी के 7 दिवसीय शिविर का  मंगलवार को  धामपुर गांव में छात्रों के रंगारग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ, शिविर में 50 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग कर सात दिनों तक गांव के रास्तों,प्राकृतिक स्रोतों,पनघट,गोघट समेत मंदिर क्षेत्र का सफाई अभियान चलाया साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने को जागरूकता गोष्ठियां की गई।  समापन अवसर पर स्वयं सेवी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर ग्रामीणों ने जमकर मनोरंजन कर झूमें। 


एनएसएस शिविर के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन सिंह नेगी नेगी का छात्रों व ग्रामीणों ने फूल मालाओं व ढोल बाजो के साथ स्वागत किया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है व युवाओं विशेषकर छात्रों का राष्ट्रनिर्माण में अहम महत्व है, छात्रशक्ति ही समाज मे फैल रही कुरीतियों को खत्म कर सकती है ,साथ ही उन्होंने छात्रों से अपनी पढ़ाई पर खूब ध्यान देने को कहा व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की भी मंगलकामनाये की ।

 इस अवसर पर यशवीर पंवार,प्रधान धरम लाल दोरियाल,दशरथ सिंह पंवार,उज्जव रावत,गोपाल चौहान,अरम बत्रा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ