सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ महाविद्यालय के एनएसएस शिविर का हुवा समाप। ----नशामुक्त उत्तराखण्ड संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड के सन्देश के साथ शिविर का समापन।

   पुरोला, बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुक्रबार को समापन किया गया।       

                                     प्राथमिक विद्यालय कुरुड़ा गांव में लगे सात दिवसीय शिविर का का समापन बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ,स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व नशामुक्त समाज के संदेश के साथ हिमांचली, गढ़वाली, जौनसारी तथा स्थानीय परम्परगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गय।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार व क्षेत्र पंचायत प्रसन्ना रावत ने सात दिवसीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जंहा इस प्रकार के कार्यक्रमो से लोगों में जागरूकता आती है वंही छत्र-छात्राओं को अपने संस्कृति,रीति-रिवाज,बोली-भाषा,खान-पान आदि स्थानीय परम्पराओं का बोध होता है। कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापिका डॉ0 फातिमा खान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सात दिवसीय इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छ्ता,पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,आपदा प्रबंधन,नशामुक्ति आदि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम सहित ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गए। एनएसएस शिविर के समापन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार,प्रधान ममता देवी सहित,गांव के सेवानिवृत्त सैनिक जयेन्द्र सिंह रावत,प्राचार्य गणेश प्रसाद रतूड़ी,सहायक प्राध्यापक कृष्णदेव रतूड़ी,राजेन्द्र लाल आर्य डॉ विशम्बर जोशी,डॉ दीपक चौहान,डॉ विनोद कुमार,प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ