पुरोला, बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के एनएसएस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कांग्रेस नेत्री व मातृ शक्ति संगठन की अध्यक्ष रेखा नोटियाल जोशी ने छात्र-छात्राओं से नशे के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है किंतु देशविरोधी ताकते युवाओं को नशे की लत लगा रहे हैं, जिससे असमाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है व नशे की वजह से ही अपराधों में बृद्धि हो रही है ।
उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति संगठन द्वारा विगत तीन वर्षों से नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकारण अन्य संगठनों ने भी नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग किया ।
आज पुलिस भी नशाखोरों व नशे का व्यापार करने वालो की धड़पकड़ कर रही है, उन्होंने कहा कि अकेले पुलिस की जिम्मेदारी से नशे का कारोबार बंद नही होगा अपितु हमसबको एकजुट होकर नशे का कारोबार करने वालो के मंसूबे कामयाब नही होना देना है ।
उन्होंने छात्रशक्ति का आह्वान किया कि कल देश की बागडोर आप जैसे होनहारों के हाथ मे आनी है, इसलिए आज से एक समृद्ध व शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिये हम नशे के खिलाफ शंखनाद करना है ।


0 टिप्पणियाँ