मोरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान व पूर्व जज एवम कांग्रेस नेता जयदेव शाह का मोरी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व जज जयदेव शाह ने कहा कि भाजपा द्वारा चेहरा बदलने से प्रदेश में उनके चार वर्ष के कुशासन पर जनता की राय नही बदलने वाली है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा साशन में पुरोला विधानसभा के लोगो के साथ अन्याय किया जा रहा है, यहाँ के अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गए , आज यहां की गर्भवती बेटियों को अस्पतालों में इलाज नही हो पा रहा है, उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर देहरादून रेफर किया जा रहा है जिससे उन्हें अनेक प्रकार की परेशानी हो रही है ।
इस अवसर पर पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह चौहान ब्लाक अध्यक्ष राजपाल रावत , ओमप्रकाश रावत व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ