पूर्व विधायक मालचंद ने कैबिनेट मंत्री बिसन सिंह चुफाल से मुलाकात कर भसोना में कृषि व बागवानी में सिंचाई सुविधाओं की कमी से अवगत कराया

 पुरोला के भसोना में कृषि व बागवानी के लिए बहुत ही उपयोगी जगह है जहाँ पर किसान आलू व मटर उगाते थे पर पूर्व विद्यायक की पहल  पर यहाँ पर सेब बागवानी करने के लिए सेब की पौध तैयार की जा रही है ।


  सेब बागवानी के लिए किसानों के सामने जो मुख्य समस्या आ रही है ओ है पानी की समस्या है जिसे ले कर पूर्व विद्यायक मालचंद ने सिचाईं के प्राक्कलन बना कर पूर्व में भी जिलाधिकारी को भेजा था ।

 पूर्व विधायक मालचंद ने कहा कि भसोना में बागवानी के लिए अपार संभावनाएं है पर बागवानी के लिए मुख्य रूप से पानी चाहिये जिसके लिए में प्रयासरत हुं उन्होंने कहा कि भसोना में सिंचाईं के लिए मैंने काबीना मंत्री बिसन सिंह चुफाल से मुलाकात की और कहा कि जल्द ही भसोना में सिंचाईं की समस्या से निजात मिल जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ