मोरी , विकास खंड मोरी के चयनित गांवो में उद्यान विभाग व सहायक संस्था सुविधा के माध्यम से बागवानों को जैविक कृषि पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
संस्था के ब्लॉक समन्वयक दिनेश चौहान व उद्यान प्रभारी मोरी किरात सिंह चौहान ने चयनित गांवो आराकोट, चिंवा, गोकुल व भुटाणु में बागवानों को जैविक कृषि पर आधारित प्रशिक्षण दिया ।
संस्था से ब्लॉक समन्वयक दिनेश चौहान के द्वारा बागवानों को रासायनिक उर्वरकों व रासायनिक कीटनाशकों से होने वाले नुकसानों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।
उन्होंने जैविक उर्वरकों व कीटनाशकों वर्मीकम्पोस्ट, जीवामृत, पँचगबय, वेस्टडीकम्पोजर को बनाने के अनेक विधि बताते हुए जैविक उत्पादों के लाभ की जानकारी दी ।
इस अवसर पर रेवत सिंह, जोबन दास, योगेश्वर पँवार, आशीष पँवार, गबर सिंह, बलबीर सिंह, राजेश व दुर्गा सिंह आदि बागवानों ने प्रशिक्षण लिया ।

0 टिप्पणियाँ