पुरोला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पुरोला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
बताते चले कि आज सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के स्वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता जमा होने सुरु हो गये थे पर मोरी में उनके कार्यक्रम में देरी होने की वजह से वो श्याम को 6 बजे के लगभग पुरोला पहुंचे ।
कार्यकर्ताओं ने पुरोला पहुंचने पर ढोल बाजो व फूलमालाओं से उनका स्वागत किया, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया है, पर चेहरे को बदलने से कुछ नही होगा । बीजेपी की कथनी व करनी को जनता इन 4 सालों में समझ चुकी है ओर जनता बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी ओर कांग्रेस को जनादेश देगी ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री,ब्लाक अध्यक्ष किसन रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बड़कोट अतोल रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुरोला उपी शर्मा,जिला महासचिव रेखा नोटियाल ब्लाक महासचिव कमलेश नोटियाल, जगदीश हिमानी, देबेन्द्र सरियाल, कमलराम शर्मा, अजय भारती, अर्जुन सिंह, प्रदेश ओबीसी विभाग अध्यक्ष संजय डोभाल, बिहारी लाल शाह, पूरण सिंह रावत, प्रमोद रावत, नारायणी देवी, अत्रि देवी, हरीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ