विकासखंड मोरी के लूदारा एवम कुनारा गांव की बाधित विधुत आपूर्ति सुचारू

 मोरी,  विकासखंड मोरी के लूदारा एवम कुनारा गांव की बाधित हो रखी विधुत आपूर्ति को कल सुचारू रूप से चला दिया गया है ।


विधुत उपखण्ड पुरोला के अवर अभियंता विजयपाल ने बताया कि  ग्राम पासा , लूदारा एवं  कुनारा की विधुत आपूर्ति 10 मार्च  की  सायं को आंधी तूफान के कारण बाधित हो गई थी ।

उन्होंने बताया कि मियां गाड़ के पास 11kV line के ऊपर  पेड़   गिर जाने के कारण बाधित हो गयी थी । उक्त  स्थान पर मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण  लाइन स्टाफ को  फाल्ट ढूढ़ने में समय लग गया एवं 12 मार्च को विधुत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ